Pro kabaddi league season 7 is witnessing exciting matches, It was played in Hyderabad in the beginning of the league, pro kabaddi matches will be played in Mumbai leg till 2 August, 2 August 2019 two key matches will be played in the Pro Kabaddi League, the first match will be played between the Telugu Titans and the UP Yodha, the Telugu Titans lost in the four consecutive matches. At the same time, season 7 for the UP Yodha is getting mixed, the UP warrior lost in two matches and won one in the match.
प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे है, लीग के शुरुआती मुकाबले हैदराबाद में खेले गए वहीं अभी प्रो कबड्डी में मुंबई लेग के मुकाबले खेले जा रहे है, मुंबई लेग में 2 अगस्त तक मैच खेले जाएंगे, 2 अगस्त 2019 को प्रो कबड्डी लीग में दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा, तेलुगू टाइटंस को अभी तक लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं यूपी योद्धा के लिए सीजन 7 मिला जुला रहा है, यूपी योद्धा को 2 मुकाबले में हार और 1 मुकाबले में जीत मिली थी।
#ProKabaddiLeague2019 #TeleguTitans #UPYodha